Bihar Fasal Sahayata Yojana Online: आज हम आपको बताएंगे रबी मौसम के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है एवं आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से चरण से गुजरने होंगे एवं रबी मौसम के लिए किस प्रकार के फसल के लिए फसल सहायता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बिहार राज्य फसल सहायता से संबंधित सभी जानकारी ध्यान पूर्वक नीचे के लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको किसी प्रकार की सुझाव देना हो तो आप हमें अवश्य कमेंट करें
क्या है रैयत किसान एवं गैर रैयत किसान फसल सहायता योजना बिहार
बिहार राज्य फसल सहायता योजना यह बिहार राज्य में रह रहे किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जो सहकारिता विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है इस योजना में दो प्रकार के किसान आवेदन दे सकते हैं प्रथम रैयत किसान वह स्थान जो अपना खेत खुद करता है जिसके पास अपनी जमीन का सारा दस्तावेज कागजात अपने नाम से है एवं दूसरा है गैर रैयत किसान जो लीज पर लेकर या बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहा है दोनों प्रकार के किसानों के लिए Bihar
Bihar Fasal Sahayata Online 2020-21
गैर रैयत किसान के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसी
रबी मौसम 2020 21 में ऑनलाइन आवेदन एवं निबंधन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार संख्या- किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक है
- Aadhaar Card में मोबाइल नंबर पंजीकृत रखना आवश्यक है क्योंकि ओटीपी के लिए
- आधार संबंध बैंक खाता का विवरण एवं आपका आधार संख्या आपकी बैंक खाते से अवश्य जुड़ा हुआ हो
- अघतन (Latest/New) भू स्वामित्व प्रमाण पत्र 31 मार्च 2020 के बाद जो निर्गत किया हुआ हो जैसे रसीद/ एलपीसी एवं अन्य स्वामित्व प्रमाण पत्र
- घोषणापत्र जिससे आपको सहकारिता विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे एवं बुवाई का रकबा का जानकारी स्व घोषणा पत्र में भरे
- आवेदक का फोटो
सहकारिता विभाग बिहार फसल सहायता योजना में किस प्रकार की फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जैसे:
- गेहूं- निबंधन कराने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021
- मक्का- तिथि 26 फरवरी 2021
- चन्ना- 31 जनवरी 2021
- मसूर- 15 फरवरी 2021
- अरहर- 28 मार्च 2021
- राई सरसों- 31 दिसंबर 2020
- इंख- 28 फरवरी 2021
- प्याज- 15 फरवरी 2021
- आलू- 31 जनवरी 2021
गैर रैयत किसान के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसी
- आधार संख्या आधार
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आधार संबंध बैंक खाता का विवरण
- स्वघोषणा पत्र (स्वघोषणा पत्र वार्ड सदस्य या कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित करना आवश्यक होगा)
- आवेदक का फोटो
- एक परिवार से एक ही आवेदन माननीय होंगे
- एवं प्रक्रिया रैयत किसान किस तरह ही होगा
फसल सहायता की प्रमुख विशेषताएं
इसमें गेहूं, मसूर, अरहर, चना, आलू, मकई, सरसों, प्याज इन फसलों को आप आवेदन कर सकते हैं
- ऑनलाइन निबंधन करने की सुविधा सभी रैयत एवं गैर रैयत किसानों के लिए योजना उपलब्ध है
- सभी प्रमुख रबी फसले शामिल किया गया है
- निबंधन की प्रक्रिया निशुल्क है
- इसके लिए 7500 प्रति हेक्टेयर 20% तक क्षति होने पर दिया जाता है एवं
- ₹10000 प्रति हेक्टेयर 20% से अधिक क्षति होने पर अनुदान दिया जाता है
रैयत एवं गैर रैयत अथवा दोनों प्रकार पंजीकरण आवेदन की सुविधा एक फसल से जायदा फसलों की चयन करने की सुविधा लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसानों को दिया जाता है सहायता राशि का निर्धारण फसल का चिन्ह प्रयोग किए धर्म के आधार पर नगर पंचायत एवं नगर परिषद के किसान भी निबंधन इस योजना के अंतर्गत करा सकते हैं
How to Apply Bihar Fasal Sahayata Yojana Online
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2020 21 का ऑनलाइन निबंधन आवेदन शुरू है सहकारिता विभाग के अधिकारी का पोर्टल पर इस http://epacs.bih.nic.in/MIS/Default.aspx वेबसाइट पर जाकर बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन आवेदक निबंधन करा सकते हैं
Helpdesk
अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number 18003 456 290 और 0612 220 0693 पर संपर्क कर सकते हैं