bihar rajya fasal sahayata yojana 2022,

Bihar Fasal Sahayata Payment Not Receive: बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत अगर आपके खाते में पैसा अभी तक नहीं आया है तो आप दोबारा इसे लेने के हकदार बन सकते हैं बहुत से किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए Online Application किए लेकिन उनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया, पैसा नहीं आने के कारण किसानों में नाराजगी है बिहार सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिन किसानों के खाते में पैसा नहीं गया है वह जल्द से जल्द निम्नलिखित कारणों को दूर करें ताकि उनके खाते में बिहार राज्य फसल सहायता योजना का पैसा भेज सकें

सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि Bihar Fasal Sahayata का Payment किसानों के खाते में उनकी बैंक में अलग नाम एवं आधार कार्ड में अलग नाम या आधार कार्ड बैंक खाते से नहीं लिंक होना, आईएफएससी कोड में त्रुटि होना एवं अन्य कारणों से उनका पैसा क्रेडिट नहीं हुआ है जिन को सुधारने का समय सरकार ने फिर से जारी कर दिया गया है ताकि किसानों का पैसा उनके खाते में क्रेडिट किया जा सके

Fasal Sahayata Payment Status 2022
Fasal Sahayata Yojana

यह भी जाने- बिहार राज्य फसल सहायता ऑनलाइन कैसे करें

क्या है बिहार राज्य फसल सहायता योजना?

किसानों के हित में सरकार के तरफ से प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़, आंधी,-तूफान, वर्षा के कारण बहुत सारी फसल बर्बाद हो जाते हैं जिसके लिए सरकार ने एक योजना चलाई है जिसका नाम है बिहार राज्य फसल सहायता योजना इस योजना के अंतर्गत छाती के अनुसार किसान को फसल नुकसान का पैसा भरपाई के लिए दिया जाता है इसके लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाते हैं जिन किसानों का फसल बर्बाद हो जाता है हेक्टेयर के अनुसार उनको पैसा दिया जाता है

  • इसके लिए 7500 प्रति हेक्टेयर 20% तक क्षति होने पर दिया जाता है एवं
  • ₹10000 प्रति हेक्टेयर 20% से अधिक क्षति होने पर अनुदान दिया जाता है

यह भी जाने- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना Payment Status

योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना
राज्यबिहार
आवेदन की प्रक्रियाOnline
डिपार्टमेंट का नामकृषि विभाग बिहार सरकार
अधिकारी वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Fasal Sahayata Payment
Fasal Sahayata Notice

Bihar Fasal Sahayata Payment Checkफसल सहायता भुगतान नहीं होने के कारण एवं सुधार

बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत खरीफ 2020 तथा रवि 2020-21 मौसम के लाभार्थी किसानों जिनका तकनीकी कारणों जैसे- बैंक खाता बंद होना या डीएक्टिवेट होना अथवा आधार से बैंक लिंक नहीं होना इत्यादि के कारणों से सहायता राशि का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में नहीं हुआ उन किसानों को एसएमएस के माध्यम से त्रुटि को सुधारने के लिए सूचित किया जा रहा है

fasal sahayata bihar online 2021

अतः उक्त मौसम के ऐसे सभी लाभार्थी किसानों जिन्होंने बैंक द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित करने के बावजूद अभी तक तकनीकी त्रुटियों का सुधार नहीं किया गया है उन किसानों को सूचित किया जाता है कि इस सूचना के प्रकाशन के 15 दिनों के अंदर संबंधित आधार केंद्र या बैंक शाखा/ डाकघर में जाकर उपर्युक्त त्रुटि को सुधार कर लें, सहायता राशि का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाता है

अधिक जानकारी के लिए इस 1800 1800 110 नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं

यह भी जाने- ई श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें

Related Links

Bihar Fasal Sahayata Yojana Online SiteApply Online
FreeJobsFindHome
Scroll to Top