Bihar 6-6 Hajar Badh 6000 Rahat Sahayata Block List

Bihar 6-6-Hajar Sahayata Rashi List Bihar Badh Rahat Sahayat Jila ki List Dekhe Bihar 6-6-Hajar Rupees Jane Kis Jila Ko Liya Gaya 6000-6000 Due to floods in Bihar, lakhs of houses were flooded due to flooding in Bihar, due to which millions of families became homeless to provide assistance to these families so that with that assistance, they can get some trust. In view of all those whose water has entered their houses.

Whose crops have been destroyed, whose animals have lost their lives and property, the Bihar government has announced to give 6000 rupees, in which all the districts of Bihar have not been taken but some districts have been taken.

All the blocks in that district have not been taken. The list of only a few of them is going to be given to you. I am going to tell you the chests that have been flooded due to floods in these blocks. You will see the list of blocks related to it

Bihar 6-6 Hajar

बिहार सरकार ने बिहार में बाढ़ आने के कारण लाखों घरों में पानी घुस गया जिसके कारण लाखों परिवार बेघर हो गए इन परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए ताकि उन सहायता राशि से उन्हें कुछ भरोसा मिल सके इसको देखते हुए बिहार सरकार ने प्रत्येक परिवार को जिनके घरों में पानी घुस गया जिनका फसल बर्बाद हो गया.

जिनके पशुओं जान-माल की क्षति हुई उन सभी को देखते हुए बिहार सरकार ने 6000-6000 रुपए देने का ऐलान किया है इसमें बिहार के सभी जिलों को तो नहीं लिया गया है लेकिन कुछ जिलों को लिया गया है उस जिला में सभी प्रखंडों को भी नहीं लिया गया है उनमें से कुछ ही प्रखंडों का लिस्ट मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं.

इन प्रखंडों में बाढ़ आने के कारण जो छाती हुई है उन छाती को ₹6000 जो देने वाले हैं उन जिलों से संबंधित ब्लॉकों की संख्या का सूची आपको नीचे में देखने को मिलेगा.

Bihar 6-6 Hajar Block List

Advertisements

बाद प्रभात प्रभावित जिला एवं उन जिलों के ब्लॉकों की संख्या निम्नलिखित है

सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी,शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,खगरिया

जिलों का नाम ब्लाक कि संख्या 
सारण 76
समस्तीपुर39 
सिवान 29
मधुबनी48 
मधेपुरा21 
सहरसा33 
सीतामढ़ी 126
शिवहर07 
सुपौल63 
किशनगंज08 
दरभंगा202 
मुजफ्फरपुर235 
गोपालगंज63 
पूर्वी चंपारण166 
पश्चिमी चंपारण 63
खगड़िया 39

 

[su_button url=”https://www.freejobsfind.com/berojgari-bhatta-online-kaise-aavedan-karen/” background=”#0805ab” size=”10″ center=”yes” icon=”icon: mouse-pointer”]बिहार बेरोजगारी भत्ता आवेदन 1000 प्रति महिना Apply Online[/su_button]

जिला में बाढ़ के कारण काफी क्षति हुई है जिसको देखते हुए सरकार ने राहत राशि के रूप में ₹6000-6000 दिया गया है

Bihar 6-6 Hajar

बिहार के बाढ़ प्रभावित 450129 परिवारों के खाते में 6000-6000 की सहायता राशि भेज दी गई है यह राशि 270 करोड की है इस बाढ़ प्रभावित परिवारों को खातों में राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है जो शीघ्र पूरी कर ली जाएगी आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र ने जानकारी दी

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के खातों में राशि भेजने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से इसकी सूचना भी दी जाती है अब तक राज्य के 16 जिलों में 124 प्रखंडों की 1188 पंचायतों की 6900000 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई ई है उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मियों के माध्यम से युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं