अपने घर, खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा यहाँ फ्री में डाउनलोड करें

अपने घर, खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा यहाँ फ्री में डाउनलोड करें : भू नक्शा रिकॉर्ड किसी भी जमीन का बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। किसी व्यक्ति का जमीन किस जगह पर और कितने एरिया तक है, इसकी जानकारी भू नक्शा रिकॉर्ड में ही दर्ज होती है। अगर सोसाइटी में आपको अपना धान बेचना हो या खाद लेना हो, या जमीन से सम्बंधित सरकारी योजना का लाभ लेना हो, इन सभी में जमीन का भू नक्शा मांगा जाता है।

पहले भू नक्शा रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए राजस्व कार्यालय में आवेदन देना होता था। तब जाकर कही हमें भू नक्शा की कॉपी मिलता था। लेकिन अब राजस्व विभाग ने भू अभिलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिसके तहत आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपने घर, खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते हो। चलिए हम आपको इसकी पूरी प्रकिया बताते है।

Also Read अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन घर पर मंगाए यहां से आर्डर करें

BHU NAKSHA DOWNLOAD FREE ONLINE

भू नक्शा क्या है ?

भू नक्शा किसी भी जमीन का नक्शा है। भू नक्शा से ही पता चलता है कि किसी का जमीन कहा से कहा तक है और जमीन का आकार कैसा है। Bhumi Naksha Record राजस्व विभाग में सुरक्षित होती है। जिस भी जमीन मालिक को इसकी जरुरत पड़ती है, राजस्व विभाग से इसकी कॉपी निकलवा सकते है। अब तो भू नक्शा रिकॉर्ड को डिजिटल कर दिया गया है। जिससे आप घर बैठे बस 2 मिनट में भू नक्शा की कॉपी प्राप्त कर सकते हो।

Advertisements

लेकिन अधिकांश लोगों को Online Bhu Naksha की कॉपी निकालने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप Bhu Naksha Download करने की जानकारी दे रहे है।

भू नक्शा क्या काम आता है ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि भू नक्शा किसी भी जमीन का बहुत ही महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है। भू नक्शा बहुत से कार्यों के लिए माँगा जाता है। जैसे –

  • जमीन खरीद एवं बिक्री के लिए भू नक्शा की कॉपी जरुरी है।
  • DBT में किसान रजिस्ट्रेशन के लिए।
  • सरकारी खाद भण्डार से खाद प्राप्त करने के लिए।
  • किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने लिए।
  • बैंक से जमीन पर लोन लेने के लिए
  • जमीन से सम्बंधित अन्य कार्यों में।

घर, खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा फ्री में डाउनलोड कैसे करें ?

जमीन का भू नक्शा फ्री में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले अपने राज्य की राजस्व विभाग की भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करें।
  • सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट लिंक यहाँ टेबल में हमने दे दिया है।
  • भू नक्शा वेबसाइट खुलने के बाद सर्च बॉक्स में अपने जिला का नाम चुनें।
  • इसके बाद अपने तहसील का नाम सेलेक्ट कीजिये।
  • इसी तरह अपने हल्का एवं गांव का नाम चुनें।
  • फिर Screen में दिए गए Naksha में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद डिटेल्स चेक करके मैप रिपोर्ट विकल्प को चुनें।
  • फिर आपके जमीन का Bhu-Naksha स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • अब आप अपने जमीन का Bhu Naksha Free Download एवं प्रिंट कर सकते हो।
  • इसी तरह आप अपने किसी भी जमीन, खेत, घर या प्लाट का Bhu Naksha Online Download कर सकते हो।

राज्यवार भू नक्शा वेबसाइट लिंक

यहाँ टेबल में हमने राज्य का नाम एवं भू नक्शा डाउनलोड करने का लिंक दे रहे है। इस टेबल में आप अपने राज्य का नाम खोजें। आपका राज्य मिल जाने के बाद उसके सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें –

राज्य का नाम
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)
भू नक्शा डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है ?

अलग – अलग राज्यों का भू नक्शा डाउनलोड करने की वेबसाइट अलग – अलग है। इस पोस्ट में हमने सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट लिंक दिया है। आप अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट बहुत आसानी से देख सकते है।

भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए क्या – क्या लगता है ?

ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जमीन का खसरा नंबर मालूम होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए, जिसमें आप भू नक्शा की वेबसाइट को ओपन कर सकें।

ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करें ?

अगर आप ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड नहीं कर पा रहे है (ऑनलाइन आर्डर भी बुक करा सकते हैं) तब आप इंतजार करें। साइट में कोई परेशानी हो वो ठीक हो जाये तब आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपको तुरंत भू नक्शा की जरुरत है, तब आप राजस्व विभाग से भी प्राप्त कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *