BED Online 2021

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के तरफ से 2 वर्षीय BEd एवं शिक्षा शास्त्री में सत्र 2021-23 मई एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (CET BEd Online Form  2021) में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है जो विद्यार्थी BEd कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशानिर्देश अवश्य पढ़ ले |

आज हम आपको बताएंगे इस लेख के माध्यम से जो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तरफ से 2 वर्ष BEd के लिए Online आवेदन आमंत्रित किया गया है कैसे आपको B.Ed का फॉर्म भरना है और b.ed के फॉर्म कौन-कौन से भर सकते हैं फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता है इससे संबंधित अन्य जानकारी के साथ हम आपको इस लेख में बताएंगे अगर कोई त्रुटि रह जाएं तो अवश्य आप हमें अपना कमेंट शेयर करें साथ ही साथ इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया ग्रुप में अवश्य साझा करें इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें

LNMU Login ID Forgot Password Recovery

  1. Online Registration of the Applicant.
  2. Completing up the Application Form.
  3. Online payment of CET Fee and Print out a copy of the Completed
    Application Form.

Bihar LNMU CET Bed online form

Bihar LNMU Bed Online Form Overview

University NameLNMU
Course NameB.Ed | Siksha Shastri
StateBihar
Application ModeOnline Form
CategoryEducation
TypeGovernment
Official Websitehttps://bihar-cetbed-lnmu.in

BSEB B.ED Check Result Status

Important guidelines LNMU BEd online form

  • CET BEd 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा
  • ऑनलाइन फॉर्म करने से पहले संबंधित योग्यता एवं दिशा निर्देश अवश्य पढ़ लें  साथ ही साथ अधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें |
  • आवेदक की योग्यता में किसी भी त्रुटि के लिए वह पढ़े
  • अभ्यर्थी भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र के प्रिंट आउट की मूल छाया प्रति एवं उसके लॉगिन आईडी पंजीकरण संख्या इत्यादि भविष्य में उपयोग के लिए अपने पास सुरक्षित रखें |
  • ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना हाल में खींचा हुआ रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य अपलोड करें |
  • फोटो  & Signature का आकार 20 से लेकर 50 KB Jpg फॉर्मेट में रहना चाहिए |
  • ऑनलाइन आवेदन भरते समय मैट्रिक/ इंटर /ग्रेजुएशन एवं जो आपके पास सर्टिफिकेट है अंक पत्रों को JPG Format में अपलोड करें |
  • पहचान के लिए आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र /ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट की संख्या भी भरना अवश्य है |आवश्यक है |
  • आवेदन पत्र भरते समय जेंडर (Male/Female/Transgender)/डोमिसाइल एवं कैटेगरी को ध्यान पूर्वक अंकित करें |
  • शुल्क भुगतान करने के बाद इनमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है अब आपको फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं |

Check PFMS Payment Status

Bihar LNMU BEd Education Qualification

बिहार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तरफ से कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए बीएड ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले शैक्षणिक योग्यता अवश्य देख लें बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है |

  • विज्ञान /सामाजिक विज्ञान /मानविकी /वाणिज्य में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उपाधि या
  • B.E/B.Tech में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा
  • उपर्युक्त के समतुल्य कोई अन्य अहर्ता वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं |

शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में शास्त्री या B.A (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में हो) या समतुल्य परंपरागत परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा परीक्षा संस्थान द्वारा न्यूनतम 50% प्राप्तांक सहित शास्त्री (संस्कृत सहित) 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ आचार्य (प्रथम वर्ष) संस्कृत प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा पास करना होगा प्रतिशत निर्धारण में आचार्य (प्रथम वर्ष) या M.A प्रथम वर्ष के अंक सहायक नहीं होंगे |

Application Fee (LNMU Bed Online Form)

  • आवेदन शुल्क सामान्य /अनारक्षित श्रेणी के लिए ₹1000
  • दिव्यांग /अति पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग /महिला एवं ईडब्ल्यूएस के लिए ₹750
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए ₹500
  • सभी शुल्क पेमेंट गेटवे के माध्यम से देना होगा |
  • जमा किए गए परीक्षा फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाता है |

Process of BEd Online Application

First Steps: बिहार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित दिशा-निर्देश नीचे देख सकते हैं

LNMU B.ed Online Form 2021

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • New Use Account पर Click करें
  • अपना पूरा नाम
  • किस Course के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं वह कोर्स सिलेक्ट करें (eg. B.Ed/Siksha Shastri)
  • अपना ईमेल आईडी दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • साइन इन बटन पर क्लिक करें अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करें |

LNMU Bed online form

सीईटी B.Ed 2021 आवेदन प्रपत्र भरने से पहले दिशानिर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें नया आवेदक Official Website इस पर जाएं रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर अकाउंट लिंक पर क्लिक करें और क्रिएट जिससे क्रिएट यूजर का पेज खुलेगा क्रिएट ए यूजर पेज के अंतर्गत सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा आवेदक अपना नाम अच्छी तरह से दर्ज करें जैसा कि माध्यमिक बोर्ड सर्टिफिकेट में लिखा हुआ है जिन आवेदकों के पास Active Email id नहीं है उन्हें नया यूजर आईडी बनाने से पहले ईमेल आईडी अवश्य बना ले आवेदकों को यह भी ध्यान रखना होगा |

कि ईमेल आईडी और पासवर्ड को भविष्य के सभी पत्राचार के लिए सुरक्षित रखें नया यूजर आईडी के निर्माण की पुष्टि के लिए आप की मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर अलग-अलग वन टाइम पासवर्ड ओटीपी भेजा जाएगा जिसे वेरीफाई करना आवश्यक होगा आवेदन प्रपत्र भरने से पहले अपने पास पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अवश्य तैयार रखें फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़े क्रिएट यूजर पेज को पूरा करने के बाद पृष्ठ के नीचे साइन इन बटन पर क्लिक करें दिए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और भविष्य के उपयोग के लिए पासवर्ड अवश्य बदलने |

Bihar BSEB Latest Update

Second Steps

  • रजिस्ट्रेशन मात्र करने से आपका फॉर्म ऑनलाइन नहीं होगा दूसरे चरण में आपको लॉगिन करके फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा
  • फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट इस पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करते समय जो User Id Password बनाए हैं वह दर्ज करें और Login करें
  • Login करने के बाद अपना पर्सनल डिटेल जैसे: आपका नाम (हिंदी अंग्रेजी दोनों में) लिखें |
  • पिता का नाम/ माता का नाम एवं जन्म तिथि अपना श्रेणी और फॉर्म में दर्शाए गए अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें |
  • जेनेरिक सेक्शन में अभ्यर्थी अपना पहचान से संबंधित जानकारी दर्ज करने होंगे जैसे आप अपना आधार नंबर मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट साइज पासपोर्ट संख्या अवश्य भरें |
  • इसमें आपको Present Address तथा Permanent Address भरना होगा एजुकेशन क्वालीफिकेशन सेक्शन के अंतर्गत मैट्रिक से लेकर स्नातक/ स्नातकोत्तर तक के प्राप्तांक एवं पूर्ण अंक अवश्य भरें साथ ही सभी प्रमाणित अंकपत्र को अवश्य अपलोड करें |

Third Steps

  • आवेदन पूर्ण होने के बाद शुल्क का भुगतान पेज खुलेगा |
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने से पहले यदि आप अपने द्वारा दी गई जानकारी में कोई Modification or Editing करना चाहते हैं तो कर सकते हैं |
  • शुल्क जमा हो जाने के बाद आप किसी भी प्रकार का Editing या मोडिफिकेशन नहीं कर पाएंगे |
  • आवेदन प्रपत्र से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाने के बाद Payment बटन पर क्लिक करके पेमेंट करें
  • पेमेंट करने का सुविधा आप Payment Wallet/ Credit Card/ Debit Card / Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं शुल्क जमा होने के बाद आप का भरा हुआ पूरा आवेदन फॉर्म आपके स्क्रीन पर होगा जिसे आप प्रिंट आउट करके अपने पास सुरक्षित रख ले इसे कहीं भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है

Important Instructions:-

  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अभ्यार्थी का नाम हाई स्कूल अथवा उसके समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार अपना पूरा नाम भरें
  • पिता का नाम जिस प्रकार क्रमांक एक में अभ्यर्थी का नाम भरा गया है उसी निर्देशों के अनुसार पिता का नाम भारी माता का नाम भी उसी अनुसार भरी जन्मतिथि हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार जन्मतिथि भरे ईमेल आईडी अपना ईमेल यथा स्थान पर भरे इस ईमेल पर एक ओटीपी जाता है |

जिससे आपको वेरिफिकेशन करने होते हैं लिंग पुरुष अभ्यार्थी पुरुष के सम्मुख क्लिक करें और महिला अभ्यर्थी महिला सेलेक्ट करें नेशनलिटी अभ्यर्थी अपनी राष्ट्रीयता का चयन करें बिहार के मूल निवासी यदि अभ्यर्थी बिहार का मूल निवासी है तो बिहार का चयन करें अथवा किसी दूसरे राज्य के हैं तो मूलनिवासी नहीं होने की स्थिति में अभ्यार्थी का आरक्षण लाभ नहीं दिया जाएगा कैटेगरी अभ्यार्थी अनारक्षित या आरक्षित जिस श्रेणी के हो वह dropdown-menu से अपना कैटेगरी सिलेक्ट करें |

Kalyan Scholarship Online Form

Name of City`City Code
Ara01
Bhagalpur02
Chapra03
Darbhanga04
Gaya05
Hajipur06
Madhepura07
Munger08
Muzaffarpur09
Patna10
Purnea11

LNMU Bed Online Form Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Apply Online InstructionClick Here
Official WebsiteClikc Here

 

Scroll to Top