Assistant Professor Recruitment Online Form 2021
बिहार Assistant Professor शिक्षा विभाग बिहार सरकार से प्राप्त अधिसूचना के आधार पर बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अधीनस्थ अंगी भूत महाविद्यालयों में Assistant Professor के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु विभिन्न विषयों के आरक्षण कोटि बार निम्नलिखित सारणी में दर्शाए गए रिक्त पदों पर केवल भारत के सुयोग्य नागरिकों के विभिन्न प्रपत्र में दिनांक 10 दिसंबर 2020 के शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए से पहले दिशा निर्देश बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा पटना ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है वहां पर जाकर Assistant Professor के पदों के लिए आरक्षण कोटिवार एवं संबंधित दिशा-निर्देश एक बार जरूर पढ़ें ,डाउनलोड कर लें
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग
Bihar राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट बुधवार को क्रैश कर गई। आयोग की ओर से सहायक प्राध्यापक बनने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। अंतिम तिथि दो दिसंबर थी, लेकिन काफी संख्या में आवेदन से वेबसाइट क्रैश कर गई। इस कारण अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर सके। जानकारी मिलते ही आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद ने तिथि आठ दिन के लिए बढ़ा दी है। अब 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।पद पर नियुक्ति के लिए आयोग की ओर से 23 सितंबर से आवेदन लिए जा रहे हैं।
पहली बार दो नवंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित थी। इसके बाद दो दिसंबर तक बढ़ाई गई थी।सहायक प्राध्यापक पर के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है। इसमें 4638 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। अब तक 45 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।वेबसाइट क्रैश होने की वजह से बढ़ाई गई तारीख, पहले दो दिसंबर तक ही जमा होने थे फॉर्म, 4638 पदों पर होनी है नियुक्ति
ऑनलाइन आवेदन शुल्क—
- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए: ₹300
- केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए: ₹75
- केवल बिहार राज्य की स्थाई निवासी (सभी आरक्षित वर्ग /अनारक्षित वर्ग) महिला हेतु: ₹75
- दिव्यांग अभ्यार्थियों जो 40% या उससे अधिक के लिए: ₹75
- शेष अन्य उम्मीदवार हेतु: ₹300
- आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई द्वारा ऑनलाइन भुगतान इ-गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकता है अभ्यार्थियों को उपर्युक्त शुल्क के अतिरिक्त बैंक द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वता बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा आवेदन के साथ आवेदन शुल्क एवं बैंक चार्ज के रूप में अधिसूचित राशि लौटाई नहीं जाएगी
महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम रूप से भरे गए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र को डैशबोर्ड से डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी में निर्धारित स्थान पर नीली रोशनी स्याही बॉल पेन से हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना उसी प्रकार का हस्ताक्षर करेंगे जिस प्रकार का सिग्नेचर उन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड किया है इसके बाद अभ्यार्थी अपने डाउनलोड आवेदन पत्र के हार्ड कॉपी के साथ सभी वांछित प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट उपाधि कि स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति अटैचमेंट करके केवल निबंधित डाक स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि वह दिनांक 10 दिसंबर 2020 के शाम 5:00 बजे तक बिहार State University सेवा आयोग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अकादमिक भवन, 8 तल बिहार पटना 800001, को अवश्य प्राप्त हो जाए
अभ्यार्थी लिफाफा के ऊपर आवेदित पद विषय का नाम एवं विज्ञापन संख्या को स्पष्ट रूप से अवश्य अंकित करेंगे किसी भी परिस्थिति में आयोग कार्यालय में हाथों-हाथ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा किसी भी अभ्यर्थी के ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की डाउनलोड हार्ड कॉपी के साथ वांछित प्रमाण पत्र जरूर लगाएं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न होकर आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त नहीं होगा
आप अपने आवेदन पत्र में निम्नलिखित कागजात (You should Attach the following D:ocuments) लगाएं जैसे:
- मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के साक्ष्य के रूप )में
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
- सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अधिवास प्रमाणपत्र
- नॉन क्रीमी लेयर तथा बैकवर्ड क्लास के लिए प्रमाण पत्र
- सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा प्रमाण पत्र
- स्वतंत्रता सेनानी के नाती/ नाती/ पोता /पोती होने का प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- स्नातक उपाधि प्रमाण पत्र
- स्नातक अंकपत्र
- स्नातकोत्तर उपाधि
- स्नातकोत्तर अंकपत्र
- ग्रेड प्वाइंट
- अनुभव प्रमाण पत्र
Assistant Professor Important Instructions
इस विषय से जुड़ी अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लेंगे तथा
- Online Application पत्र भरने के क्रम में सभी सूचनाएं रूप से सही-सही एवं स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश का अक्षरस: अनुपालन अभ्यर्थियों द्वारा नहीं करने एवं
- ऑनलाइन Application पत्र भरने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा की गई प्रविष्टियों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आयोग उत्तरदाई नहीं होगाएवं कोई भी प्रतिकूल परिणाम हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे
- इस संबंध में किसी प्रकार के सुधार या परिवर्तन हेतु आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा
- पुनः स्पष्ट किया जाता है कि मात्र रजिस्ट्रेशन हो जाने तथा शुल्क का भुगतान हो जाने से अभ्यर्थियों का यह दावा मान्य नहीं होगा कि अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि रहित ढंग से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दिया गया है
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र /अंकपत्र /उपाधि के से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार ई रद्द की जाती है
- इसीलिए आवेदकों से अनुरोध है अपना जानकारी सही अपलोड करें अभ्यार्थी Online फॉर्म पर अंकित अपना नाम, जन्मतिथि, कोटि, शुल्क की राशि इत्यादि से संतुष्ट होने के बाद ही Submit करेंगे
चयन की प्रक्रिया (Selection Process)
शैक्षणिक योग्यता के लिए 100 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 15 अंक होंगे अंतिम मेधा सूची शैक्षणिक योग्यता (कुल अंक 100) एवं साक्षात्कार (कूल अंक 15 ) अर्थात कुल 115 अंकों में से प्राप्त किए गए अंकों के योग के आधार पर तैयार किया जाता है
उम्र सीमा (Age Limit)
सहायक प्राध्यापक पद की अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 1 जनवरी 2020 को अधिकतम 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
Education Qualification Assistant Professor
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंक के साथ स्नातकोत्तर उपाधि अथवा किसी प्रत्यास्थ विदेशी विश्वविद्यालय से समतुल्य उपाधि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आशना को तड़के प्राप्तांक में 5% तथा भारत संघ के किसी भाग के दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर स्तर पर अंकों में 5% की छूट प्रदान की जाएगी परंतु किसी अभ्यर्थी को दोनों लोग एक साथ अनुमान नहीं होगा उन पीएचडी उपाधि धारक अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर स्तर पर 5% की छूट प्रदान की जाएगी जिन्होंने 19 सितंबर 1991 के प्रश्न उत्तर की उपाधि प्राप्त की है
How to Apply Online Form
- Step 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://bsusc.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं और
- Step 2: सर्वप्रथम मैन्युबार सर्कुलर एंड नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- ➡ 3: जिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उस पद के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
- Step 4: दिशानिर्देश पढ़ें उसके बाद
- Step 5: अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- ➡ Step 6: सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होता है
- Step 7: रजिस्ट्रेशन करते समय आपको निम्नलिखित जानकारी भरने होंगे जैसे
Are you an Indian Citizen?
- Name in English and Hindi
- mobile number
- Email ID
- are you married
- Date of birth
- Gender
- Enter password (Create your Own)
- Enter password address
- Passport size photo
Assistant Professor Recruitment Overview
Advertisement Professor-Prakrit | Apply |
Assistant Professor- Angika | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Ambedkar Thought | Apply |
Assistant Professor-Ancient Indian History/Archaeology/culture/Asian studies | Apply |
Assistant Professor-Anthropology | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Arabic | Apply |
Assistant Professor-Bangla | Apply |
Assistant Professor-Bhojpuri | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Biochemistry | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Botany | Apply |
Assistant Professor-Chemistry | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Commerce | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Darshan | Apply |
Assistant Professor-Dharmashastra | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Economics | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Education | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Electronics | Apply |
सहायक प्राध्यापक -English | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Environmental Science | Apply |
Assistant Professor-Geography | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Geology | Apply |
Assistant Professor-Gandhian Thought | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Hindi | Apply |
Assistant Professor-History | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Home Science | Apply |
Assistant Professor-Journalism and Mass Communication | Apply |
Assistant Professor-Jyotish | Apply |
Assistant Professor-Karmakand | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Law | Apply |
Assistant Professor-Maithili | Apply |
Assistant Professor-Mathematics | Apply |
Assistant Professor-Music | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Nepali | Apply |
Assistant Professor-Pali | Apply |
Assistant Professor-Persian | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Personnel Management and Industrial Relations/Industrial Relation and Personnel Management/Labour and Social Welfare | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Philosophy | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Physics | Apply |
Assistant Professor-Political Science | Apply |
Assistant Professor-Psychology | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Public Administration | Apply |
सहायक प्राध्यापक r-Puran | Apply |
Assistant Professor-Rural Economics | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Rural Study | Apply |
Assistant Professor-Russian | Apply |
Assistant Professor-Sahitya | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Sanskrit | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Sociology | Apply |
सहायक प्राध्यापकr-Statistics | Apply |
सहायक प्राध्यापक-Urdu | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Vyakaran | Apply |
सहायक प्राध्यापक -Zoology | Apply |