Aadhar Card Photo Update 2022: जब भी आपको अपनी खूबसूरती पर नाज हो तो अपने आधार कार्ड का फोटो जरूर देख लेना अगर किसी के ओरिजिनल फोटो की बात करें तो आधार कार्ड इसका महत्वपूर्ण उदाहरण है आजकल के टीनएजर अपने स्मार्टफोन के माध्यम से घर से निकलने के बाद कहीं भी कोई अच्छा जगह दिख जाए तो वहां पर सेल्फी लेना कभी नहीं भूलते क्योंकि उन्हें सेल्फी लेने के बाद अपने फोटो को दूसरों को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करेंगे लेकिन कभी अपने आधार कार्ड की फोटो नहीं डाले होंगे |
आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र देखें यहाँ पर
जब भी डालते हैं तो उसे बनाकर जिसके लिए तरह-तरह के मोबाइल एप्लीकेशन भी है अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की फोटो को देखने के बाद ऐसा लगता है कोई मेरा फोटो आधार कार्ड वाला नहीं देखें तो अब यह संभव है आप अपने आधार कार्ड में अच्छी खासी फोटो लगा सकते हैं आज आपको इस लेख में अपने आधार कार्ड में कैसे फोटो अपडेट करना है– Aadhar Card Photo Update इसके बारे में जानकारी दिए जाएंगे
Aadhar Card Photo Update 2022
जिस प्रकार से आप अपने फेसबुक व्हाट्सएप डीपी पर अपना फोटो लगाते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने आधार कार्ड या किसी भी आईडेंटिटी कार्ड में फोटो लगा सकते हैं क्योंकि जब आप आधार कार्ड बनवाए होंगे उस समय आपको समय के अभाव में और जानकारी के अभाव में आप जैसे हैं वैसे ही आप अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट हो गया होगा लेकिन अब आपको अपने आधार कार्ड की फोटो देखने के बाद कुछ ठीक नहीं लगता है तो इसे बदल सकते हैं
जानकारी इस पोस्ट में है | Aadhar Card Photo Update |
बदलने की प्रक्रिया | ऑनलाइन आधार सेंटर |
Aadhar Card Photo Update Fees | Rs. 100 |
Slot Booking Method | Online Seating Home |
अधिकारी साईट | ask1.uidai.gov.in |
अपने आधार कार्ड में नया फोटो अपडेट करें
यदि आप अपने आधार कार्ड में नया फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पालन करें यदि आपके नजदीक में आधार सेंटर है तो वहां पर जाकर भी आप अपने पुराने फोटो को नई फोटो के साथ Aadhar Card Photo Update कर सकते हैं अगर आपको अपने आधार सेंटर के बारे में नहीं पता है तो नीचे आप ऑनलाइन घर बैठे स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं
- आधार कार्ड में कोई भी परिवर्तन कर सकते हैं प्लॉट बुकिंग के लिए यहां https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएं
- अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करें
- यहां पर आप अपना आधार नंबर, डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करें, स्टेट सिलेक्ट कर ले और NEXT बटन पर क्लिक करें
- अब आपको यहां पर आधार कार्ड में जो भी अपडेट करना चाहते हैं उस पर टिक मार्क(✔) का इन लगाएं Right Site में आपको Fee भी दिखाई देगा यहां पर मैं फोटो अपडेट करूंगा तो बायोमेट्रिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट पर क्लिक करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें जहां पर आपको Aadhar Photo Update Fee Payment करना होगा
- जो तिथि आपको मिला है उस डेट को जाकर आप आधार सेंटर पर फोटो अपडेट कर सकते हैं
Bihar Ration Card Online Apply
Book Aadhar Appointment | Book Now |
FAQ
आधार, विभिन्न भारतीय भाषाओँ में जिसका अर्थ है “बुनियाद” यह पद UIDAI द्वारा जारी यूनिक आइडेंटिटी नम्बर के रूप में प्रयुक्त होता है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है; जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
आधार एक अद्वितीय संख्या है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है; जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके
होने में 90 दिन तक का समय लगता है। यदि अद्यतन करने के लिए आवेदन किए हुए आपको 90 दिन से अधिक हो चुका है, तब अधिक जानकारी के लिए कृपया डायल करें 1947 या [email protected] पर देखे