Aadhar-Card Mobile Number Update: क्या आप आधार में नंबर जोड़ना चाहते है- ऐसे जोड़े

Aadhar-Card Mobile Number Update: अपने आधार कार्ड में कोई भी जानकारी अपडेट करने या बदलने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप बिना वेरीफिकेशन के आधार डाटा में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं मोबाइल नंबर आधार में जुड़े रहने से आप अपना नाम, एड्रेस,फोटो किसी भी समय बदल सकते हैं

अगर आप आधार कार्ड बनाते समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं तो, आपको उसे पंजीकृत कराने के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा (Your Nearest Aadhar Centre) । विभिन्न सेवाओं जैसे- सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओंसब्सिडी लाभ, पेंशनछात्रवृत्ति, सामाजिक लाभबैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाओं, कराधान सेवाओं, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि जैसी- सेवाओं के लिए आधार को Verify करने के लिए, यह सुनिश्चित करना आवश्यक हो जाता है कि CIDR में संग्रहीत, निवासी का डेटा सटीक और Accurate है

Aadhar me mobile number add kare
Aadhar me mobile number add kare

Also Read- आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें 31 मार्च तक है अंतिम तिथि

Aadhar Card Mobile Number Change कैसे करें

Advertisements

आधार कार्ड में आप सभी अपडेट करते हैं जब आप विवाह के कारण या एक जगह से दूसरी जगह रहने जाते हैं तो अपना पता बदलते हैं अगर आपका मोबाइल नंबर खो जाता है तो जीवन के विभिन्न घटनाओं जैसे- विवाह, मृत्यु, ईमेल आईडी इत्यादि बदलना

  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करते समय आपके नाम में किसी प्रकार की त्रुटि रह जाना जन्मतिथि,Age, लिंग इत्यादि में त्रुटि के कारण अपडेट करना
  • देश में कहीं भी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आधार पंजीकरण करवा सकते हैं
  • अगर आप किसी दूसरे भाषा में आधार पंजीकरण करवा लिए हैं तो अपने निजी भाषा में भी आधार में परिवर्तन कर सकते हैं
  • UIDAI नामांकन/अपडेट के समय एकत्र किए गए POI, POA और अन्य Documents की उपलब्धता और इसकी गुणवत्ता का पता लगा कर निवासियों को उनकी Demographic Data को Update करने और अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु अधिसूचित किया जा सकता है
Demographic Updateनाम, पता, जन्म ति‍थि‍/आयु, लिंग, मोबाइल नम्‍बर, ई-मेल पता, संबंध स्थिति और जानकारी साझा करने की सहमति
Biometric Updateआइरिस, फिंगर प्रिंट और चेहरे का फोटोग्राफ

Documents for Change Aadhar Card DOB

  • Birth Certificate
  • SSLC Book/ Certificate
  • Passport
  • Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted Officer on UIDAI standard certificate format for enrolment/update.
  • A certificate or ID Card having photo and Date of Birth duly signed and issued by a Government authority
  • Photo ID card having Date of Birth, issued by Recognized Educational Institution
  • PAN Card
  • Marksheet issued by any Government Board or University
  • Government Photo ID Card/ Photo Identity Card issued by PSU containing DOB
Aadhar ServicesFee
Aadhaar Enrolment or New AadhaarRs. 0/-
Mandatory Biometric Update (MBU) /MBU along with Demographic UpdateRs. 0/-
Biometric Update with or without Demographic UpdateRs. 100/-
Demographic UpdateRs. 50/-
e-Aadhaar download and color Print on A4 SheetRs. 30/-

How Can Change Mobile Number in Aadhar card- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर or Demographic अपडेट करने के लिए सुविधाएं प्रदान की गई है यूआईडीएआई के द्वारा अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आप अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जा सकते हैं या Online appointment बुक भी कर सकते है और इसके लिए आपको आधार ऑथेंटिकेशन करवाने होंगे जो आधार इनरोलमेंट सेंटर पर ही उपलब्ध रहता है

अपने आधार कार्ड में आप निम्नलिखित प्रकार की जानकारी अपडेट कर सकते हैं जैसे

●  Fresh Aadhaar enrolment    ●  Name  ●  Address Update    ●  Mobile No. Update    ●  Email ID Update    ●  Date of Birth Update    ●  Gender Update    ●  Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update

  • नया आधार कार्ड बनवाने के लिए या बने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार या अपडेट करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके वेरीफाई करें
Update Aadhar card Information
Update Aadhar card Information

  • अब उन्हें एक पेज खोलने के बाद लोकेशन सेलेक्ट करें
  • उसके बाद अब प्रोसेस बटन पर क्लिक करें अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको नए आधार कार्ड बनाने के लिए या आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए खुलेगा
Aadhar-Card Mobile Number Update
Aadhar-Card Mobile Number Update
  • वहां पर अपना मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
Aadhar-Card Mobile Number UpdateUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *