बिहार जॉब सचिवालय सहायक बिहार

बिहार जॉब सचिवालय सहायक भर्ती बिहार विधान सभा सचिवालय अंतर्गत सहायक, पुस्तकालय सहायक, उर्दू सहायक, शोध संदर्भ सहायक, उर्दू अनुवादक, अनुवादक (अंग्रेजी हिंदी) एवं सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या 1/2018 का प्रकाशन बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा किया गया है जिसे सभा सचिवालय के अधिकारिक www.vidhansabha.bih.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं

उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु निर्देशन बिहार विधानसभा के वेबसाइट पर उपलब्ध है अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले वेबसाइट पर पूरा विज्ञापन डाउनलोड कर लें एवं भली-भांति दिशा निर्देश पढ़ ले




 

बिहार विधानसभा सचिवालय जॉब

सचिवालय के निम्नलिखित पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं पदों का विवरण सहायक शोध संदर्भ सहायक पुस्तकालय सहायक उर्दू सहायक उर्दू अनुवादक अनुवादक अंग्रेजी हिंदी सहायक अध्याप के निम्नलिखित पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं पदों का विवरण

  • सहायक
  • शोध संदर्भ सहायक
  • पुस्तकालय सहायक
  • उर्दू सहायक
  • उर्दू अनुवादक
  • अनुवादक (अंग्रेजी/हिंदी)
  • सहायक अवधायक
Post NameTotal Number of Posts
सहायक54
शोध सन्दर्भ सहायक08
उर्दु सहायक02
पुस्तकालय सहायक10
उर्दु अनुवादक02
अनुवादक (अंग्रेजी/हिंदी)02
सहायक अवधायक06




 

Education Qualification Bihar Job VidhanSabha Sachiwalay

शैक्षणिक योग्यता ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को पदवार निर्धारित निम्न वर्णित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए

  1. सहायक पद के लिए: राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि
  2. शोध संदर्भ सहायक: राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि
  3. पुस्तकालय सहायक: राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि
  4. उर्दू अनुवादक: राज्य सरकार /केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो अथवा राज्य सरकार /केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातक की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिंदी अवश्य हो
  5. उर्दू सहायक: राज्य सरकार /केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो
  6. अनुवादक (अंग्रेजी/ हिंदी): राज्य सरकार /केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय अंग्रेजी अवश्य हो अथवा राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिंदी अवश्य हो
  7. सहायक अवधायक: राज्य सरकार/ केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि, बिहार जॉब

Age Limit (Bihar Job)

  • न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2018 को 21 वर्ष रहना चाहिए
  • अधिकतम आयु अनारक्षित- पुरुष वर्ग के लिए 37 वर्ष
  • अनारक्षित महिला वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष तथा
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग संपति सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 237 4 दिनांक 16 जुलाई 2007 के आलोक में सरकारी सेवकों को जो 3 वर्षों के निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हुआ है उच्चतर वेतनमान की सेवा संवर्ग में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षों की छूट अनुमन्य होगा
  • साथ ही कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग संपति सामान्य प्रशासन विभाग संकल्प संख्या 62 दिनांक 5 जनवरी 2007 के आलोक में दिव्यांगों की उक्त अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों का सूट होगा
  • कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग संपति प्रशासन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक 241 दिनांक 6 मार्च 1990 के आलोक में भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 3 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो

महत्वपूर्ण तिथियां बिहार जॉब

  • रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि: 9 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 शाम 5:00 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:  31 अक्टूबर 2018 तक
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018 तक

Download Notification Bihar  Vidhan Sabha Sachiealay Sahayak Vacancy

Scroll to Top